मोतिहारी, जनवरी 24 -- मोतिहारी, हिप्र.। निजी विद्यालयों के सम्बन्ध में डीएम ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। पुस्तकों की सूची व यूनिफार्म का विवरण 10 फरवरी तक अपलोड करने का निर्देश दिया है। यूनिफॉर्म में तीन वर्षों तक कोई परिवर्तन नहीं होगा। निजी विद्यालय कॉपी , किताबें एक ही दुकान या विक्रेता से क्रय करने के लिए बाध्य नहीं कर सकेगा। 22 जनवरी को हिन्दुस्तान ने बोले मोतिहारी के अंक में स्कूलों में नए सत्र के नए-नए खर्चो को लेकर चिन्ता में बच्चों के अभिभावक शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। इस मसले पर डीएम सौरभ जोरवाल ने संज्ञान लिया। दूसरे दिन फिर नया आदेश जारी किया गया है। आदेश में बताया गया है कि हाल के दिनों में समाचार पत्रों, अभिभावकों की शिकायतों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा यह स्थापित किया गया है कि पूर्वी चंपारण जिले के निजी ...