गोपालगंज, जून 25 -- गोपालगंज, हमारे संवाददाता। नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार को शहर के पंडित प्रेस के संचालक को कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में थाने लेकर पूछताछ के उन्हें निजी मुचलका पर छोड़ दिया। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि वगैर अनुमति के किसी अन्य के कॉपीराइट सुरक्षित सामग्री को छापने का आरोप में उनको थाने बुलाया गया था। जहां प्रेस संचालक थावे थाने के रामचंद्रपुर गांव निवासी लालबाबू पंडित से पूछताछ के बाद उन्हें निजी मुचलका पर छोड़कर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रेस के सामने लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...