पीलीभीत, सितम्बर 7 -- चार साल पूर्व कॉपर टी लगवाने के बाद भी महिला गर्भवती हो गई। पेट में दर्द होने पर अल्ट्रासाउंड कराने पर इसका खुलासा हुआ। महिला ने 27 जुलाई को एक साथ तीन शिशुओं को जन्म दिया है। पति ने लापरवाही के आरोप लगाते हुए सीएमओ से शिकायत की है। शिकायती पत्र में युवक ने बताया कि पत्नी का गर्भधारण रोकने को 18 दिसंबर 2021 को सरकारी योजना के तहत महिला अस्पताल में कॉपर-टी लगवाई थी। जून माह में अचानक महिला को दर्द उठा। इस पर वह 12 जून 2023 को वह कॉपर टी की जांच कराने महिला अस्पताल पहुंची। वहां उसकी जांच नहीं की गई। आरोप है कि उससे रुपयों की मांग की गई। इसकी शिकायत आईजीआरएस पर दर्ज कराई थी। इसके बाद 16 दिसंबर 2024 को फिर पेट में दर्द हुआ तो वह पत्नी को लेकर फिर महिला अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने बिना जांच किए ही कॉपर टी लगी होने के...