देहरादून, जून 13 -- साधन सचिवों को मिले राज्य कर्मियों की तरह लाभ शासन ने निबंधक कॉपरेटिव से मांगी रिपोर्ट देहरादून, मुख्य संवाददाता। सेवानिवृत्त पैक्स कैडर सचिव कल्याण परिषद ने कैडर सचिवों को भी राज्य कर्मचारियों की तरह पेंशन का लाभ देने की मांग की। मुख्य सचिव को भेजे परिषद के पत्र के बाद शासन ने रजिस्ट्रार कॉपरेटिव से पूरे प्रकरण में रिपोर्ट मांग ली है। परिषद अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने कैडर सचिवों को राज्य कर्मियों की तरह पेंशन सुविधा देने की मांग की है। मुख्य सचिव को भेजे पत्र में कहा कि 35 से 40 साल की सेवा के बाद भी रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जबकि राज्य में सरकारी से लेकर निगमों तक में कर्मचारियों को पेंशन की सुविधा दी जा रही है। कहा कि पेंशन न मिलने से रिटायरमेंट के बाद कैडर सचिवों को दिक्कतें पेश आ रही है...