देहरादून, सितम्बर 5 -- सहकारिता मंत्री ने हर शाखा में 5000 नए खाते खोलने के दिए निर्देश लक्ष्यों को प्राप्त न करने वाले बैंक मैनेजरों के खिलाफ होगी कार्रवाई देहरादून, मुख्य संवाददाता। सहकारी बैंकों के कामकाज की सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शुक्रवार यूसीएफ भवन में समीक्षा की। बैंक की सभी शाखाओं को 5000 नए खाते खोलने के निर्देश दिए। साफ किया कि हर शाखा में 30 करोड़ का डिपोजिट अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। इन लक्ष्यों को पूरा न करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सहकारिता मंत्री ने कहा कि बैंकों का कारोबार बढ़ाया जाए। इसके लिए नए खाते खोले जाएं। पर्याप्त डिपोजिट सुनिश्चित कर बैंकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाया जाए। कहा कि सभी शाखा प्रबंधक अपने निर्धारित लक्ष्यों को गंभीरता से लें। यदि कोई प्रबंधक इन लक्ष्यों को प्राप्त क...