देहरादून, अप्रैल 28 -- सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष को सौंपा चेतावनी पत्र एक मई तक चुनाव प्रक्रिया शुरू न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी देहरादून, मुख्य संवाददाता। कॉपरेटिव चुनाव प्रक्रिया शुरू न होने पर जिला सहकारी बैंकों के पूर्व अध्यक्षों ने विरोध जताया। सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष को चेतावनी पत्र सौंपते हुए जल्द चुनाव कराने की मांग की। एक मई तक चुनाव प्रक्रिया शुरू न होने पर प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी। उत्तराखंड प्राथमिक स्तर की बहुउद्दशीय सहकारी समितियों के चुनाव हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बाद लटक गए थे। हाईकोर्ट के स्थगन आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के लगाए स्टे पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आए हुए 20 दिन से अधिक होने के बाद भी चुनाव प्रक्रिया शुर...