लखनऊ, सितम्बर 12 -- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा है कि अगर कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में चुनाव से पहले बिहार की तरह मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (Voter List Special Intensive Revision- SIR) लागू हो जाता तो आज राजीव प्रताप रूडी की जगह वो बैठे होते। 12 अगस्त को क्लब के सचिव (प्रशासन) पद के लिए हुए चुनाव में रूडी ने बालियान को हरा दिया था। रूडी के पैनल के सभी 15 सदस्यों की जीत हुई थी जबकि संजीव बालियान बिना पैनल अकेले एक पद के लिए लड़े थे। रूडी और बालियान के बीच तब से तीखी बयानबाजी चल रही है। बालियान ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में फर्जी वोटिंग, बोगस वोटिंग और धांधली के आरोप लगाए हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने लोकसभा स्पीकर से भी की थी, जो क्लब के अध्यक्ष होते हैं। संजीव बालियान ने कहा- "य...