बलरामपुर, जनवरी 16 -- बलरामपुर संवाददाता। कभी खंडहर के रूप में पहचाना जाने वाला आदर्श कंपोजिट विद्यालय आज उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण, आधुनिक संसाधनों और सतत उपलब्धियों के कारण कॉन्वेंट विद्यालयों को कड़ी चुनौती दे रहा है। रियासत काल का यह ऐतिहासिक भवन आज मजबूती के साथ सौंदर्य की मिसाल बन चुका है। भवन की आकर्षक रंगाई-पुताई और मनमोहक वॉल पेंटिंग विद्यालय की पहचान बन गई है, जिसे देखकर छात्र-छात्राएं ही नहीं बल्कि आगंतुक भी प्रभावित हो रहे हैं। जिला पंचायत कैंपस, मुख्यालय में संचालित यह विद्यालय कभी उपेक्षा का शिकार हुआ करता था, लेकिन तत्कालीन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार और तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संजीव मौर्य की पहल से विद्यालय का कायाकल्प शुरू हुआ। वर्तमान में प्रधानाध्यापिका सलमा खान के नेतृत्व में विद्यालय निरंतर नए आयाम स्थापित कर रह...