मेरठ, जून 26 -- कॉन्टिनेंटल और पूर्व कर्मचारियों का विवाद पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। दोनों पक्षों में समझौते के तमाम प्रयासों के बावजूद सहमति नहीं बन पा रही है। दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसको लेकर थाना प्रभारी पल्लवपुरम ने बीएनएस की शांतिभंग की धाराओं में दोनों पक्षों को निरुद्ध करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। कॉन्टिनेंटल प्रबंधन व पूर्व कर्मचारियों में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। श्रमिकों द्वारा सरधना विधायक अतुल प्रधान के साथ कॉन्टिनेंटल के गेट पर कई घंटे धरना प्रदर्शन करने को लेकर थाना पल्लवपुरम पुलिस ने कॉन्टिनेंटल के एक प्रबंधक व कुछ पूर्व कर्मचारियों पर शांति भंग की धारा में कार्रवाई की है। एसीएम चतुर्थ ने थाना प्रभारी की कार्रवाई को सही ठहराते हुए दोनों पक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। शुक्र...