मेरठ, जुलाई 2 -- जबरन वीआरएस दिए जाने के चलते कर्मचारियों और कॉन्टिनेंटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। पहले सपा विधायक अतुल प्रधान के नेतृत्व में कर्मचारियों ने धरना दिया था, वहीं अब कर्मचारी परिवार सहित कॉन्टिनेंटल के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना देकर बैठ गए हैं। मंगलवार को कर्मचारियों ने गेट पर दरी बिछाकार धरना दिया। कर्मचारियों का कहना है जब तक कंपनी उन्हें पूरा वेतन नहीं देती तब तक धरना जारी रहेगा। धरने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मोदीपुरम स्थित कॉन्टिनेंटल टायर कंपनी ने ट्रक-बस रेडियल टायर प्लांट को बंद कर दिया है। लगभग 300 कर्मचारियों को निकाला जा चुका है। कर्मचारियों का आरोप है उन्हें जबरन वीआरएस और वीएसएस दिया गया है। कर्मचारियों ने विधायक अतुल प्रधान से शिकायत की थी। उनके नेतृत्व में कर्मचारियों ने ड...