मेरठ, जुलाई 2 -- कॉन्टिनेंटल कंपनी द्वारा कर्मचारियों को जबरन वीआरएस दिए जाने के विरोध में कॉन्टिनेंटल कंपनी के गेट पर दिया जा रहा श्रमिकों का धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन भी फैक्टरी के बाहर पूर्व कर्मचारी अपने परिजनों के साथ धरने पर बैठे रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक जर्मनी की टीम से उनकी मुलाकात नहीं कराई जाती, वह धरना समाप्त नहीं करेंगे। टायर निर्माता कॉन्टिनेंटल कंपनी ने अपना प्लांट ट्रक, बस, रेडियल टायर को बंद कर दिया है। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें जबरन वीआरएस और वीएसएस दिया गया है जिसके चलते कर्मचारियों ने सरधना विधायक अतुल प्रधान से शिकायत की थी। अतुल प्रधान के नेतृत्व में कर्मचारियों ने जिला अधिकारी कार्यालय और उप श्रम आयुक्त कार्यालय पर भी ज्ञापन देकर न्याय की मांग की थी लेकिन कोई हल नहीं निकल सका था। कर...