प्रयागराज, मई 11 -- प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और इलाहाबाद सर्जन एसोसिएशन की ओर से आयोजित हर्निया कॉन्क्लेव में रविवार को ऑपरेशन की लाइव प्रस्तुति की गई। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर नंबर चार से मेडिकल कॉलेज के प्रीतमदास सभागार में लाइव प्रस्तुति के जरिए वरिष्ठ सर्जन जूनियर डॉक्टरों को हर्निया ऑपरेशन की उन्नत तकनीक और निदान के बारे में जानकारी दे रहे हैं। उद्घाटन सत्र में आयोजन समिति के सचिव डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. प्रोबाल नियोगी ने कहा कि कॉन्क्लेव में इलाज की नई तकनीक पर व्याख्यान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...