लखनऊ, नवम्बर 17 -- लखनऊ जंक्शन पर कॉनकोर्स का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य के लिए प्लेटफार्म संख्या-4 एवं 5 पर 20 नवंबर से 22 दिसंबर तक इंजीनियरिंग कार्य किए जाने के कारण 15 ट्रेनों के टर्मिनल और और 22 ट्रेनों के प्लेटफार्म में परिवर्तन किया गया है। प्लेटफार्म परिवर्तन सहित अधिकारी जानकारी यात्री रेलवे ऐप या पूछताछ काउंटर से ले सकते हैं। टर्मिनल में परिवर्तन- - 12180 आगरा फोर्ट-ऐशबाग 12.25 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी। - 12179 लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस ऐशबाग से 15.55 बजे चलाई जाएगी। - 20921 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन के स्थान पर ऐशबाग स्टेशन पर 14.20 बजे यात्रा समाप्त करेगी। - 20922 लखनऊ जंक्शन-बांद्रा एक्सप्रेस ऐशबाग से 17.50 बजे चलाई जाएगी। - 12104 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन पर 14.20 बजे ...