अमरोहा, अक्टूबर 13 -- अमरोहा। बिजली विभाग की टीम ने शनिवार देर रात मोहल्ला दाउद सराय में कॉटन वेस्ट कारखाने में छापा मारकर 25 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी। ट्रांसफार्मर की एलटी साइड से कटिया डालकर की जा रही बिजली चोरी के मामले में सहायक अभियंता की तहरीर पर कॉटन वेस्ट कारखाना संचालक के खिलाफ एंटी पावर थीफ्ट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर में बिजली चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए अधीक्षण अभियंता संजय कुमार के नेतृत्व में एई पुनीत सोनी व राहुल कुमार, जेई अजय कुमार, परमेंद्र सिंह, संदीप कुमार, अतर सिंह, सुरेश व रामवीर सिंह की टीम ने शनिवार देर रात 22:45 बजे मोहल्ला दाउद सराय में एक कॉटन वेस्ट कारखाने का औचक निरिक्षण किया। इसमें डबल पोल पर रखे ट्रांसफार्मर की एलटी साईड से कॉपर की तीन केबिल डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। इस पर टीम ने मौक...