अमरोहा, दिसम्बर 23 -- अमरोहा, संवाददाता। बेखौफ चोरों ने कॉटन वेस्ट कारखाने के ताले तोड़कर लाखों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। चोर मोटरों समेत कॉपर की केबिल व अन्य कीमती सामान समेटकर ले गए। कारोबारी को घटना की जानकारी कारखाने पहुंचने पर हुई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। चोरी की घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इकरार नगर की है। यहां पर रहने वाले कारोबारी जमशेद का मोहल्ले में ही कॉटन वेस्ट का कारखाना है। रविवार रात करीब नौ बजे वह रोजाना की तरह कारखाना बंद करने के बाद घर चले गए थे। रात में किसी समय चोर ताले तोड़कर कारखाने में घुस गए। इसके बाद चोरों ने कारखाने में रखीं दस व पांच हॉर्स पॉवर की चार मोटरों के अलावा 235 मीटर कॉपर का केबिल व लोहे का अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। वारदात अंजाम देने के बाद चोर फरार हो गए। ...