नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- गर्मियां शुरू होते ही गर्म हवाएं और पसीने की चिपचिप हाल बेहाल कर देती हें। ऐसे मौसम में ठंडा-ठंडा पानी और खीरा-ककड़ी जैसी चीजें राहत देती हैं। कपड़े भी हम पतले और ढीले-ढाले पहनना पसंद करते हैं, ताकि त्वचा सांस ले सके और गर्मी कम महसूस हो। इसी वजह से गर्मियां शुरू होते ही कॉलेज जाने वाली लड़कियों से लेकर ऑफिस जाने वाली युवतियों तक सभी के वार्डरोब में कॉटन कुर्ती शामिल हो जाती हैं। पहनने में बेहद आरामदायक होने के साथ-साथ देखने में स्टाइलिश लगने वाली यह कुर्तियां आजकल बाजार में छाई हुई हैं, जो हर मौके पर पहनी जा सकती हैं।जींस और कुर्ती की जुगलबंदी अब मौसम चाहे कोई भी हो, जींस पहनना तो बंद नहीं किया जा सकता। लेकिन जींस के ऊपर टॉप या शर्ट की जगह कॉटन कुर्ती पहन कर स्टाइल को बदला जा सकता है। आजकल शॉर्ट कुर्ती या ट्यूनिक ...