नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- कॉटन के सूट गर्मियों में सुकून भी देते हैं और स्टाइलिश भी लगते हैं। लेकिन इनकी मेंटनेंस थोड़ी मुश्किल हो जाती है। कारण है कलर छूटना। अगर कॉटन के कुर्ते या दुपट्टे को घर में धोया तो कलर निकलना शुरू हो जाता है और कुछ ही दिनों में पूरा कपड़ा फीका दिखने लगता है। अपने कॉटन के कपड़ों को जल्दी से फीका नहीं पड़ने देना चाहतीं और रंग उतरने से परेशान हैं तो नए कॉटन के कपड़ों के साथ इस ट्रिक को अपनाएं। रंग उतरने का झंझट खत्म हो जाएगा।कॉटन के कपड़ों से क्यों छूट ज्यादा है कलर कॉटन के कपड़े ज्यादातर डाई करके बनाये जाते हैं। इनके धागे उतने कलरफुल नहीं होते और अलग से रंग चढ़ाया जाता है। कई बार ये रंग बिल्कुल कच्चे होते हैं और जरा सा पानी या साबुन में ही छूटना शुरू कर देते हैं। लेकिन नए कॉटन के कपड़ों को ही खास पानी में भिगोकर सात ...