नई दिल्ली, जून 3 -- गर्मियों के दिनों में कॉटन की साड़ी कंफर्टेबल भी रहती है और स्टाइलिश भी दिखती है। लेकिन कोटा डोरिया, सुपरनेट, तांत, चंदेरी जैसी साड़ियां जो हल्की सा टाइट होती है। उन्हें पहनना मुश्किल लगता है। क्योंकि इन साड़ियों की प्लीट्स आसानी से नहीं बनती है और पहनने पर फूली रहती है। जिसकी वजह से बिना वजह मोटापा दिखता है। अगर आप कॉटन की खूबसूरत साड़ियों को पहन नहीं पाती हैं तो इन टिप्स की मदद लें। जिससे आराम से साड़ी पहन पाएंगी और गर्मी में खूबसूरत लुक मिलेगा।कॉटन की साड़ी पहनने का जान लें तरीका तो नहीं दिखेंगी मोटीब्लाउज की फिटिंग है जरूरी सबसे पहले ब्लाउज को बिल्कुल फिटिंग का बनवाएं। ब्लाउज की सही फिटिंग साड़ी पहनने के कॉन्फिडेंस को बढ़ा देती है। इससे साड़ी का लुक भी परपेक्ट आता है क्योंकि पल्लू को सेट करना और कैरी करना आसान हो ज...