नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- आईटी सेक्टर की चर्चित कंपनी- कॉग्निजेंट (Cognizant) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रवि कुमार को वित्तीय वर्ष 2024 के लिए Rs.137 करोड़ के भारी-भरकम सैलरी पैकेज देने का ऐलान किया गया था। हालांकि, उन्होंने इसका सिर्फ आधा हिस्सा ही Rs.70 करोड़ ही हासिल किया। हाल ही में यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) को कंपनी ने जानकारी दी।Rs.137 करोड़ के सैलरी ब्रेकअप की डिटेल बेस सैलरी: Rs.10.25 करोड़ ($1.2 मिलियन) वार्षिक नकद प्रोत्साहन (ACI) टारगेट: Rs.20.49 करोड़ ($2.4 मिलियन) परफॉर्मेंस शेयर यूनिट्स (PSUs): Rs.64 करोड़ ($7.5 मिलियन) रीस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स (RSUs): Rs.42.68 करोड़ ($5 मिलियन)Rs.70 करोड़ ही क्यों मिला? आईटी कंपनी- कॉग्निजेंट ने बताया कि रवि कुमार के परफॉर्मेंस शेयर यूनिट ग्रांट्स के कारण सीईओ को स...