नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के आलोचकों पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जैसे ही करियर के ढलान की तरफ जाते हैं, कॉकरोच अपने बिलों से बाहर आ जाते हैं। डिविलियर्स ने न सिर्फ कोहली और रोहित के आलोचको की कॉकरोच से तुलना की, बल्कि ये सवाल भी उठाया कि वे उन खिलाड़ियों में नकारात्मक ऊर्जा क्यों भर रहे जिन्होंने अपने देश और खेल के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा दी। ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैच की सीरीज के शुरुआती मैचों के दौरान दोनों दिग्गजों पर तमाम सवाल उठे थे। आलोचनाएं हुई थीं। किंग कोहली तो शुरुआती दोनों मैच में खाता तक नहीं खोल पाए थे लेकिन रोहित शर्मा दूसरे मैच से ही लय में आ गए और आखिरी दोनों मैचों में वह टीम इंडिया के टॉप स्कोरर रहे। आखिरी मैच में तो ...