नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना और कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कॉकटेल 2 के शूट में व्यस्त हैं। कॉकटेल की टीम ने हाल ही में यूरोप में अपना शूट पूरा किया है। अब कॉकटेल की टीम दिल्ली और गुरुग्राम में शूट करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि दिल्ली के प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए फिल्म की टीम खास इंतजाम कर रही है। कॉकटेल की टीम 11 से 20 नवंबर के बीच दिल्ली में शूट करेगी। कब से दिल्ली में होगी शूटिंग हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना और कृति सेनन 11 से 20 नवंबर के बीच दिल्ली में शूट करेंगे। ये शूटिंग छतरपुर और गुरुग्राम में होगी। सेट पर होगा खास इंतजाम दिल्ली में प्रदूषण से हालात बहुत खराब हैं। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार जा रहा है। कहा जा रहा है कि कॉकटेल की प्र...