बिजनौर, जुलाई 14 -- ग्राम पंचायत मुजफ्फरपुर नन्हेड़ा में विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों की शिकायत पर जांच टीम गठित होने के डेढ़ महीने बाद भी कोई जांच कार्रवाई नहीं हुई है। वही पत्र लिखने के बाद भी ब्लॉक प्रशासन द्वारा जांच से जुड़ी फाइल टीम को उपलब्ध नहीं कराई। ग्राम पंचायत मुजफ्फरपुर नन्हेड़ा निवासी शिकायतकर्ता शहजाद अहमद, रईस अहमद, इलियास अहमद, सलमान अहमद, फिरोज अहमद, इरफान अहमद आदि ने 15 मई को जिलाधिकारी से शपथ पत्रों के साथ पंचायत के विकास कार्यों में धांधली होने आदि आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। जिलाधिकारी के आदेश पर 29 मई को जिला समाज कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया था। जिसमें तकनीकी जांच हेतु लघु सिंचाई बिजनौर के अवर अभियंता देवेंद्र कुमार को भी नामित किया गया था। बताया जाता है कि जां...