गोंडा, फरवरी 14 -- - 5. 85 लाख किसानों के लिए महज चार हजार बोरिंग का मिला लक्ष्य - हाथी के मुंह में जीरा साबित हो रहा है निर्धारित किया गया लक्ष्य गोण्डा, संवाददाता। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत किसानों के लिए बोरिंग करवाना आसान नहीं दिख रहा। स्थिति ऐसी है कि जिले को अब तक 11607 आवेदन मिले हैं। जबकि शासन की तरफ से महज 4000 का ही लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिससे किसानों को मुख्यमंत्री योजना के तहत बोरिंग मिल पाना टेढ़ी खीर नजर आ रहा है। ऐसे में किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। जिले के सभी ब्लॉकों से बराबर मुख्यमंत्री लक्ष्य योजना के तहत बोरिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं। जिसकी सूचना भी विभाग की तरफ से दी जा रही है । इस बार 4000 के सापेक्ष 4676 लोगों को बोरिंग दी गई है। हालांकि इनमें से भी जिनको बोरिंग दिया गया है, उनका अभी तक ...