बहराइच, मई 6 -- जरवलरोड़, संवाददाता। पंचायतों में कार्यरत पंचायत सहायकों ने मंगलवार को खंड विकास अधिकारी राहुल पांडे को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सभी ने अपनी समस्याएं बताईं। पंचायत सहायकों का कहना है कि पंचायत भवन में न पीने का स्वच्छ पानी है और न ही परिवार रजिस्टर के साथ जन्म मृत्यु आईडी दी गई है। ऐसे में ग्रामीणों को सेवाएं देने में समस्या आ रही है। पंचायत सहायकों ने बीडीओ को ज्ञापन देते हुए यह भी बताया गया कि पंचायत भवन के संचालन में आवश्यक सामग्री जैसे कागज, फाइल, पेन के साथ डिक्शनरी, मोबाइल व नेट रिचार्ज के अलावा उपकरणों की रखरखाव व मरम्मत आदि का खर्चा नहीं मिलता है। समस्त खर्चे छह हजार के अल्प मानदेय में वहन करना पड़ रहा। जिससे उनकी जीविका प्रभावित हो रही है। मानदेय भी अक्सर समय से नहीं मिलता। इस दौरान पंचायत सहायक संघ के ब्लॉक उपाध्...