मैनपुरी, अक्टूबर 17 -- भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट के तिकोनिया पार्क में हुई। बैठक में किसानों को खाद न मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। कहा गया कि किसान दर-दर की ठोकरें खा रहा बावजूद इसके उसे खाद नहीं मिल रही। मंडी में किसानों से मनमाने तरीके से कटौती की जा रही है। बैठक के उपरांत किसानों ने 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा। भाकियू जिलाध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश सचिव तिलक सिंह राजपूत ने कहा कि जनपद में किसानों को बुवाई के लिए डीएपी नहीं मिल रही है। आलू की बुवाई का समय चल रहा है, खाद की जरूरत है पर प्रशासन खाद उपलब्ध नहीं करा पा रहा। जिले के निजी दुकानदार प्रतिबोरी पर 200 से 250 रुपये मुनाफा कमा रहे हैं। जिलाध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि सहकारी समितियों...