बिजनौर, मई 21 -- बिजनौर। जिले में मिट्टी की जांच कैसे होगी? पिछले छह माह से मृदा परीक्षण लैब में 'एएएस यंत्र खराब पड़ा है। ऐसे में मिट्टी की जांच कराना अफसरों के लिए सिरदर्द बन गया है। ग्राम पंचायतों से लगातार मिट्टी के नमूने लेकर लैब भेजे जा रहे हैं। किसानों को मिट्टी का स्वास्थ्य जानने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। शासन के आदेश पर जिले की 220 ग्राम पंचायतों से 22200 मिट्टी केनमूने लिए जाने हैं। एक ब्लाक से 20 ग्राम पंचायतों से मिट्टी के नमूने लिए जाएंगे। खरीफ में जिले की ग्राम पंचायतों से 15400 मिट्टी के नमूने लिए जाने थे, जिसमें से अब तक विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने 15000 मिट्टी के नमूने लेकर जिला मुख्यालय पर पुरानी तहसील के पास स्थित मृदा परीक्षण लैब भेज दिए हैं। मिट्टी के नमूने जांच के लिए मृदा परीक्षण लैब तो भेज दिए हैं लेकि...