हरिद्वार, अप्रैल 7 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में कई घाटों में आचमन तक के लिए गंगाजल उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यूपी, दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य राज्यों से आने वाले भक्तजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घाटों में गंगाजल नहीं होने की वजह से पूर्जा-अर्चना भी नहीं हो पा रही है। गंगा घाटों में गंगाजल नहीं होने की वजह से श्रद्धालुओं को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। दूसरी ओर, स्थानीय निवासियों, व्यापारियों सहित तीर्थ पुरोहितों ने विरोध कर यूपी सिंचाई विभाग पर कई आरोप लगाए हैं। कहना था कि यूपी सिंचाई विभाग द्वारा गंगा की अविरल धारा के साथ छेड़छाड़ कर करोड़ों भक्तों की आस्था के साथ सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में सर्वानंद घाट पर स्थानीय निवासियों, भक्तगणों एवं तीर्थपुरहितों ने यूप...