बस्ती, अक्टूबर 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में सरयू नहर खंड चार बस्ती ने 75 नहरों की साफ-सफाई के लिए टेंडर निकाले गए थे। ठेकेदारों ने मात्र 27 कार्यो पर टेंडर डाला गया। शेष 48 कार्यों पर टेंडर नहीं पड़ने से सरयू नहर के अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ठेकेदारों ने बताया कि सरयू नहर खंड चार बस्ती ने 15 अक्तूबर को 75 नहरों के साफ-सफाई के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे। कार्यों की धनराशि काफी कम होने के कारण 48 नहरों पर किसी ठेकेदार ने टेंडर नहीं डाला। उनका कहना है कि इस महंगाई के दौर में सिंचाई विभाग अपने पुराने रेट दर से एक किमी. सिल्ट सफाई व स्क्रैपिंग पर मात्र 22 हजार रुपए का रेट तय किया है। इस तय रेट से अब सिल्ट सफाई व स्क्रैपिंग का कार्य कराया जाना संभव नहीं है, क्योंकि उसी रेट में टेंडर को डालने से पहले 750 रुपए निविदा प्रपत्र का म...