तेल अवीव, जुलाई 4 -- अमेरिका की ओर से इजरायल पर हमास के साथ समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है। हमास भी कह रहा है कि सीजफायर कर लिया जाए। इसके साथ ही जंग को भी पूरी तरह समाप्त कर दिया जाए। लेकिन यह कैसे हो पाएगा? यह सवाल अब भी खड़ा है। इसकी वजह यह है कि इजरायल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। बीते दिनों में इजरायल ने ताबड़तोड़ 26 हमले गाजा पर किए हैं, जिनमें 300 लोग मारे गए हैं। अल जजीरा का दावा है कि इनमें 48 लोग तो ऐसे हैं, जो राहत सामग्री के इंतजार में खड़े थे और इसी दौरान हुए हमले में मारे गए। शुक्रवार सुबह से ही 73 लोग मारे जा चुके हैं। यही नहीं कुछ हमलों में गाजा ह्यूमनटैरियन फाउंडेशन को भी निशाना बनाया गया, जिसे अमेरिका का भी समर्थन है। एक स्कूल में इमारत में शरण लिए अहमद मंसूर ने इन हमलों को लेकर बताया, 'हम सुबह उठे तो इजरायल के तेज...