जयपुर, अक्टूबर 28 -- जयपुर के मनोहरपुर इलाके में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। उत्तर प्रदेश से आए मजदूरों को लेकर जा रही एक स्लीपर बस अचानक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। बस में करंट दौड़ा और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए। कुछ ही सेकंड में बस चीख-पुकार और आग की लपटों से घिर गई। यह दर्दनाक घटना जयपुर शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर मनोहरपुर के पास सुबह करीब 9 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) से मजदूरों को लेकर आ रही बस टोडी स्थित ईंट भट्टे की ओर जा रही थी। बस में 65 मजदूर सवार थे - जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। मजदूर अपने साथ घर का सामान लेकर आए थे, जिसे बस की छत पर रखा गया था। इनमें गैस सिलेंडर, बर्तन, चार-पांच बाइकें और अ...