ललितपुर, फरवरी 20 -- ललितपुर। जमीन की नापजोख के लिए जनपद में लगाए गए सीमा स्तंभ (मुस्तिकिल मुकाम) खोजे नहीं मिल रहे हैं। इनको या तो सुनियोजित ढंग से गायब कर दिया गया या फिर यह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जिसकी वजह से भूमि विवाद हल करने में राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भूमि विवादों को हल करने में सीमा स्तभों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इनके माध्यम से ही ग्रामीण इलाकों की सीमाएं निर्धारित होती हैं। राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी राजस्व नक्शे को लेकर इन्हीं स्तंभों और जरीब के माध्यम से भूमि की नापजोख करके मामलों को निपटाते रहे हैं। जनपद में इनकी सीमा स्तंभों की हालत बेहद दयनीय हो चुकी है। इनका नाम-ओ-निशान मिट चुका है। तमाम प्रयासों के बावजूद यह खोजे नहीं मिलते हैं। जिसकी वजह से जमीन के विवाद न...