एटा, जून 29 -- सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रविवार को माया पैलेस चौराहा पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सीपीआर देने एवं प्राथमिक सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई और लोगों को जागरूक किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा के निर्देशन में यातायात जागरूकता सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत यातायात नियमों के जानकारी दी जा रही है साथ ही नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जा रही है। रविवार को एसएसपी के निर्देशन में सीओ यातायात/नगर अमित कुमार राय, प्रभारी यातायात अनिल वर्मा की देखरेख में माया पैलेस चौराहे पर एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आपात स्थिति में सीपीआर देने के बारे में चिकित्सक ने लोगों को जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...