देहरादून, मई 20 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से द एशियन स्कूल में किशोर शिक्षा पर दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र भर के विभिन्न सीबीएसई संबद्ध स्कूलों के 66 शिक्षक शामिल हुए। इसमें विभिन्न सत्रों में किशोरावस्था के दौरान शारीरिक, भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक परिवर्तनों को समझना,प्रभावी संचार और परामर्श तकनीकें,जीवन कौशल और मूल्य-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना,साथियों के दबाव, बदमाशी और इंटरनेट सुरक्षा को संबोधित करना,एक सहायक और समावेशी स्कूल वातावरण बनाना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में एमएस पब्लिक स्कूल सोनीपत हरियाणा के उप प्रधानाचार्य अनिल गोयल, द होराइजन स्कूल देहरादून की प्रधानाचार्या नम्रता शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...