बिहारशरीफ, दिसम्बर 21 -- कैसे लेंगे परीक्षाएं, जब एक ही तिथि में इंटर व सी-टेट के बना दिये केन्द्र सीबीएसई नालंदा स्कूल संघ के प्रतिनिधियों ने डीएम से इंटरमीडिएट का परीक्षा केन्द्र हटाने की रखी मांग 7 फरवरी को सी-टेट के साथ ही इंटरमीडिएट की भी होनी हैं परीक्षाएं आरपीएस कचहरी-मकनपुर, सदर-ए-आलम, कैम्ब्रिज व नालंदा विद्या मंदिर में बनाये गये हैं दोनों परीक्षाओं के सेंटर बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक ही तिथि व समय में इंटरमीडिएट के साथ ही सी-टेट की परीक्षाओं के लिए कई विद्यालयों में केन्द्र बना दिये गये हैं। ऐसे में स्कूल संचालक असमंजस में हैं। उनका कहना है कि परीक्षाओं का वे सफल संचालन कैसे कर पाएंगे। सीबीएसई नालंदा स्कूल संघ के प्रतिनिधियों ने डीएम कुंदन कुमार से मिलकर इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए बनाये गये सेंटर को हटाने की मांग की ...