नई दिल्ली, जुलाई 12 -- राजस्थान के बहुचर्चित 60 किलो हेरोइन तस्करी मामले में अब मनी लॉन्ड्रिंग की परतें खुलने लगी हैं। पंजाब पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जोधपुर तक जा पहुंची है, जहां से शुक्रवार को अशोक सिंधी उर्फ अशोक पंजाबी (25) को गिरफ्तार किया गया। अशोक, अंतरराष्ट्रीय नार्को हवाला नेटवर्क का अहम हिस्सा बताया जा रहा है। इस मामले का सीधा जुड़ाव पाकिस्तान, कनाडा और दुबई से सामने आया है, जो देश में चल रहे नार्कोटिक्स सिंडिकेट की जड़ें उजागर करता है। बाड़मेर से शुरू, जोधपुर में गिरफ्तारी तक 30 जून को बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास BSF, राजस्थान पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 60.302 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 420 करोड़ रुपए आंकी गई। मामले की जांच ने जैसे ही रफ्तार पक...