पीलीभीत, फरवरी 17 -- शहर में शुद्ध जलापूर्ति का दावा किया जा रहा है लेकिन धरातल पर यह खोखला ही दिखता है। कारण है कि जलापूर्ति के बीच जिम्मेदार लीकेज को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। ऐसे में यह समस्या लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। ऐसा ही मामला गौहनिया चौराहे पर देखा जा रहा। जहां लीकेज ठीक नहीं की जा रही और पानी निकलने से फुटपाथ पर कीचड़ हो गया है। शहर में लीकेज की समस्या अब आम बात होती जा रही है। जहां से शिकायत आती या फिर अधिकारियों के संज्ञान में मामला आता है। वहां पर उसे ठीक करा दिया जाता है। इसके अलावा अन्य लीकेज पर कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में जलापूर्ति तो होती है लेकिन पानी साफ नहीं रह जाता है। मौजूदा समय में गौहनिया चौराहे पर फुटपाथ पर चार स्थानों पर पाइप लाइन लीकेज है। जहां से आपूर्ति के समय पानी बाहर आ रहा है। यह कई द...