गंगापार, मार्च 6 -- विकास खण्ड बहरिया में पंजीकृत मनरेगा मजदूरों की विगत तीन माह से मजदूरी नहीं मिली है। इसके अलावा रोजगार सेवकों का भी मानदेय आठ माह से नहीं दिया गया है। मजदूरों को मजदूरी समय से न मिलने पर मजदूरों ने खण्ड विकास अधिकारी से शिकायत किया है। वहीं खण्ड विकास अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने ने बताया कि विगत तीन महीने मनरेगा मजेदूरों की मजदूरी में से दो सप्ताह की दी गई है। जैसे ही बजट आता है बची हुई मजदूरी सभी के खाते में भेज दी जायेगी। मनरेगा मजदूर राम आसरे, अनीता देवी, रमेश कुमार, रामकली, लालचन्द्र, रामप्रकाश, रत्ना देवी, उर्मिला देवी आदि लोगो का कहना है कि यदि होली से पहले बकाया मजदूरी नहीं मिली तो हम लोग होली कैसे मनाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...