नई दिल्ली, मई 3 -- गोवा के शिरगाव में लइराई देवी मंदिर में सालाना जात्रा उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक इस जात्रा उत्सव में लगभग 30 से 40 हजार लोग इकट्ठे हुए थे। बहुत सारे लोग मंदिर के स्लोप पर खड़े थे। डीजी पुलिस आलोक कुमार ने बताया कि स्लोप से फिसलने की वजह से कुछ लोग गिर गए। इसके बाद नीचे भी लोग गिरते चले गए और भीड़ के नीचे दब गए। इसके बाद अफरातफरी में लोग इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगे। इससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। पुलिस के मुताबिक 40 से 50 लोग एक दूसरे के ऊपर ही गिर गए। बता दें कि हर साल होने वाले जात्रा में लाइराई देवी के दर्शन करने महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। यहां लोग झील में स्नान करते हैं और इसके बाद भव्य शोभा या...