नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्स, फरवरी 16 -- दिल्ली पुलिस ने रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच शुरू कर दी है। हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 घायल हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके और यह पता चल सके की आखिर इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'हमारा मेन फोकस भगदड़ के प्राथमिक कारण का पता लगाने पर है। हम सीसीटीवी फुटेज और उस दौरान की गई घोषणाओं सहित सभी उपलब्ध आंकड़ों का विश्लेषण करेंगे।'लोगों में फैला भ्रम एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि प्लेटफॉर्म बदलने को लेकर गलत घोषणा की गई थी, जिससे शायद यात्रियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। माना जा रहा है कि इस गल...