प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन के यार्ड में खड़ी प्रयागराज स्पेशल ट्रेन के शंटिंग के दौरान बेपटरी होने के मामले में रेलवे ने जांच बिठा दी है। जांच कमेटी रिपोर्ट तैयार करके डीआरएम प्रयागराज रजनीश अग्रवाल को सौंपेगी। अभी तक इस प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बीते शुक्रवार को शंटिंग लाइन से स्पेशल प्रयागराज एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म पर ले जाने के दौरान बोगी का पहिया ट्रैक से नीचे उतर गया। ट्रेन डिरेल होने की सूचना पर रेलवे में खलबली मच गई थी। अफसरों ने वहां निरीक्षण किया, फिर बोगी को काटकर अलग किया गया। इस कारण पीछे खड़ी कालिंदी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर समय से नहीं पहुंच सकी और उसे पौने दो घंटे रीशेड्यूल किया गया था। वहीं स्पेशल प्रयागराज एक्सप्रेस को दो घंटे रीशेड्यूल किया गया था। अब जांच के दौरान स...