नई दिल्ली, जून 9 -- भारत में अधिकतर लोग एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए ट्रेन में ट्रैवल करते हैं। आपने भी कई बार ट्रेन में यात्रा की होगी। लेकिन क्या आपने कभी ट्रेन का पूरा कोच या पूरी ट्रेन को बुक किया है। दरअसल, कई बार शादी के लिए या किसी बड़े ग्रुप के साथ ट्रिप पर जाने के लिए पूरे कोच को बुक करने की जरूरत होती है। ऐसे में कुछ लोग कंफ्यूज होते हैं और मन में कई सवाल भी आते हैं। इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं फुल ट्रेन या फिर ट्रेन कोच कैसे बुक किया जा सकता है।कैसे बुक कर सकते हैं फुल कोच और पूरी ट्रेन - ftr.irctc.co.in पर जाएं। - अपने IRCTC यूजर नेम और पासवर्ड से लॉग इन करें। - चुनें कि आप पूरी ट्रेन या कोच बुक करना चाहते हैं। - यात्रा की तारीख, शुरुआत और डेस्टिनेशन स्टेशन के साथ यात्रियों की संख्या और कोच टाइप बताएं। - ऐसा करने पर एक...