नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो गया है। एनडीए को मिली बड़ी जीत के बाद पूरे उत्साह के साथ शपथ समारोह का आयोजन हुआ और पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गज नेता मंच पर मौजूद थे। इस बीच बिहार में विपक्ष की हार का असर दूर-दूर तक है। यहां तक कि यूपी में भी इस नतीजे की खासी चर्चा है, जो बिहार से लगता हुआ प्रदेश है। दरअसल बिहार के सीमांचल में जिस तरह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 5 सीटें मिली हैं और वह मुस्लिम विधायकों वाली सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। यह ट्रेंड में अखिलेश यादव की सपा के लिए भी अलर्ट करने वाला है। ओवैसी की AIMIM को 5 सीटें मिली हैं, जबकि आरजेडी के खाते में सिर्फ 25 सीटें आ सकी हैं। आरजेडी की करारी हार की वजह मुस्लिम वोट बैंक का दरकना माना जा रहा है। इसीलिए तमाम विश्लेषणों में क...