मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- कस्बा स्थित पुलिस चौकी को थाना बनाने के लिए की जा रही कसरत तहसील की लापरवाही का शिकार हो गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने एसपी मैनपुरी को स्थलीय निरीक्षण कराकर जमीन दिखा दी है। मगर तहसील प्रशासन थाना भवन के लिए जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी नहीं कर रहा। इस आशय की शिकायत अध्यक्ष की ओर से मुख्यमंत्री से भी की गई है। वर्ष 2016 से ही कुसमरा को थाने का दर्जा दिए जाने की कसरत की जा रही है। किशनी थाने का इलाका बड़ा होने के चलते कुसमरा पुलिस चौकी को थाना बनाने का प्रस्ताव काफी समय पहले शासन को भेज दिया गया है। प्रस्ताव को मंजूर भी कर लिया गया है और आवश्यक जमीन की मांग की जा रही है। चेयरमैन प्रतिनिधि विनय सिसोदिया उर्फ राजा बाबू का कहना है कि एसपी गणेश प्रसाद साहा को मौके पर बुलाकर 12:30 बीघा जमीन जो नगर पंचायत की है उसे थाने...