आगरा, दिसम्बर 6 -- राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाना और उन्हें सरकारी योजनाओं पर निर्भरता कम कर आत्मनिर्भर बनाना है। विकास भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र सिंह ने पंचायतों की आय बढ़ाने के विभिन्न नवाचारों और व्यावहारिक उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। बैठक में चर्चा की गई कि पंचायतों के पास कई ऐसे संसाधन हैं, जिनके उचित उपयोग से आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। सुझाव दिया गया कि ग्राम पंचायतें अपनी सरकारी जमीन को लीज पर देकर, तालाबों और बाजारों के संचालन ...