नई दिल्ली, अगस्त 13 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' सिनेमाघरों में 19 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पहला मोशन पोस्टर और टीजर वीडियो जारी किया था। मोशन पोस्टर में अक्षय और अरशद एक साथ कोर्टरूम में दाखिल होने की कोशिश करते नजर आए थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मोशन पोस्टर तैयार किस तरह किया गया? आज बुधवार को अक्षय कुमार ने इस मोशन पोस्टर को शूट किए जाने का BTS वीडियो पोस्ट किया है। मोशन पोस्टर का BTS वीडियो अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अरशद वारसी और अक्षय कुमार एक वुडेन फ्रेम से बाहर आने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों ही एक्टर्स पहले फ्रेम से बाहर आने की मशक्कत करते दिख रहे हैं और इस दौरान उनका फोटोशूट जारी है। ...