राजकोट, सितम्बर 24 -- गुजरात के राजकोट शहर में एक मामूली फेसबुक पोस्ट ने ऐसा तूफान मचाया कि एक 20 साल के युवक की जान चली गई। बिहार के कैमूर जिले के पुरुषोत्तमपुर गांव का प्रिंस कुमार अनिल भिंड, जो राजकोट की एक फैक्ट्री में अपने चचेरे भाइयों के साथ काम करता था, उसकी जिंदगी एक हंसी वाले इमोजी की वजह से उलझ गई। चार महीने पहले, जब प्रिंस ने अपने दादाजी के निधन पर फेसबुक स्टोरी डाली, तो उसी गांव के बिपिनकुमार राजिंदर गोंड ने उसका मजाक उड़ाते हुए हंसने वाला इमोजी पोस्ट किया। बस, यहीं से शुरू हुआ दोनों के बीच तकरार का सिलसिला।रात का हमला, चाकू से वार 12 सितंबर की आधी रात को, जब प्रिंस अपनी फैक्ट्री के बाहर एक ऑटो रिक्शा में बैठा था, तभी बिपिनकुमार और उसका साथी बृजेश गोंड वहां पहुंचे। प्रिंस ने बिपिन को देखा और फैक्ट्री की ओर भागने लगा, लेकिन बृज...