फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 24 -- फर्रुखाबाद। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय राजेपुर में पिछले तीन वर्षो से मुख्य िवषयों की शिक्षिकाएं नहीं हैं। इससे छात्राओं का भविष्य चौपट हो रहा है। विभाग का इस ओर या तो कोई ध्यान नहीं है या फिर नजरंदाज कर रहा है। इसका सीधा असर छात्राओं की पढ़ाई पर पड़ रहा है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय राजेपुर में पिछले तीन वर्षो से मुख्य िवषय हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक िवषय की शिक्षिकाओं की तैनाती नहीं है। विद्यालय में मात्र अंग्रेजी िवषय की पूर्ण कालिक शिक्षिका ममता रानी की तैनाती है। इनके पास वार्डेन का भी अतिरिक्त प्रभार है। मुख्य िवषयों की शिक्षिकाओं की तैनाती न होने से छात्राओ को मुख्य िवषयों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है। शिक्षिकाओं की तैनाती न होने से विद्यालय में न तो नियमित कक्षाए...