नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश रच रहे दो आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने इस खतरनाक मंसूबे को नाकाम कर एक ऐसी कहानी उजागर की है, जो जासूसी फिल्मों को भी मात देती है। सोशल मीडिया की चकाचौंध भरी दुनिया में एक इंस्टाग्राम ग्रुप 'सावत-अल-उम्माह' ने पहले तो कट्टर धार्मिक विचारों का ठिकाना बनकर सबका ध्यान खींचा। लेकिन सतह के नीचे यह ग्रुप कुछ और ही खेल खेल रहा था। ये आतंकी भारतीय युवाओं को जिहाद की राह पर धकेलने की साजिश रच रहे थे। ये उस ग्रुप का हिस्सा थे जो सीरिया द्वारा चलाया जा रहा था।इंस्टाग्राम से सिग्नल तक, साजिश का पहला सुराग टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से यह इंस्टाग्राम ग्रुप जिहादी प्रचार का अड्डा बना हुआ था। कुछ हफ्ते पहले इसमें चार नए चेहरे शामिल हुए, जो जिहाद से जुड़े कं...