इस्लामाबाद, मई 13 -- पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने 16 अप्रैल को प्रवासी पाकिस्तानियों के एक आयोजन में जहरीला भाषण दिया था। अपनी स्पीच में उन्होंने खुलकर टू नेशन थ्योरी की वकालत की थी और कहा कि हम हिंदुओं से अलग हैं। हमारी संस्कृति, नस्ल, सोचने का तरीका सब कुछ अलग है। इसका हमें ध्यान रखना होगा और यह सोचना होगा कि पाकिस्तान को बनाने के लिए क्या कुर्बानियां दी गई हैं। उन्होंने इस दौरान कई बार कुरान की आयतें पढ़ीं, रिसायत-ए-मदीना बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मदीना के बाद पाकिस्तान ऐसी दूसरी जगह जिसे कलमे की बुनियाद पर बनाया गया है। पाकिस्तान में लंबे समय तक सैन्य शासन रहा है। जिया उल हक से लेकर परवेज मुशर्रफ तक कई कट्टरपंथी पाकिस्तान में सैन्य तानाशाही चलाते रहे हैं। मुशर्रफ के बाद से दौर थोड़ा अलग था। आसिम मुनीर से ठीक पहले आर्मी...