नई दिल्ली, जून 3 -- बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना बीते साल 5 अगस्त को तख्तापलट के बाद देश छोड़कर अचानक ही निकली थीं। उन्हें बांग्लादेश की मिलिट्री का विमान लेकर रवाना हुआ था और अचानक ही दिल्ली सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उनका विमान उतरा। भारत से लेकर बांग्लादेश तक की मीडिया में यही चर्चा थी कि वह कोलकाता उतरेंगी, लेकिन दिल्ली पहुंचकर उन्होंने साबित कर दिया कि पूरी प्लानिंग के साथ वह ढाका से निकली हैं। वह तब से अब तक भारत में ही रह रही हैं। अब उनकी बांग्लादेश से गाजियाबाद तक की यात्रा पर बांग्लादेश की मीडिया में छपा है। इसमें बताया गया है कि आखिर कैसे शेख हसीना ने बांग्लादेश से एग्जिट किया और सीधे गाजियाबाद पहुंचीं। अब बांग्लादेश के एक अखबार में छपी डिटेल में बताया गया है कि वह मिलिट्री के प्लेन से रवाना हुई थीं। उनकी टीम की ओर स...